टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची जान

टीवी शो 'भाभीजी घर पर है! में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर ये हादसा हुआ

(Photo Credits: Twitter)

&टीवी के शो 'भाभीजी घर पर है!' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में अनीता भाभी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के घर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सौम्या के घर पर मच्छर मारने वाली मशीन में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे रूम में भी फैल गई. खुशनसीबी से इस हादसे में सौम्या और उनका परिवार  बाल-बाल बच गया. हालांकि अभिनेत्री को मामूली चोंटें जरूर आई हैं.

सौम्या ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स किए हैं जिसमें इस हादसे की जानकारी दी गई. सौम्या ने लोगों को नसीहत देते हुए बताया कि हमारी छोटी सी गलती के कारण हमें काफी मुश्किल सहनी पड़ सकती है. सौम्या द्वारा शेयर की गई फोटो को देखकर पता चलता है कि इस हादसे में उनके घर में काफी सामान नुक्सान हो गया है. सौम्या ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे घर आग लग गई थी. पहला सबक ये सीखा कि कभी भी अपने बेड के पास लिक्विड मोस्कीटो को लगाकर न सोएं. अगर वो खत्म हो गया है तो उसे बंद करके सोएं. दूसरा ये कि लूज कनेक्शन वाली चीजों को प्लग करके न रखें. तीसरा ये कि आग बुझाने की मशीन का इस्तेमाल करें, मैं तो कहती हूं एक खरीद कर अभी से रखें."

सौम्या ने आगे कहा, "बहुत सारी गलतियां, जल्दबाजी में ये सब हुआ, लिक्विड रेपेलेंट."

आपको बता दें कि सौम्या ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया जिसके चलते उनके घर में खुशियों का माहोल है. सौम्या ने जबसे इस हादसे के बारे में ट्विटर पर शेयर किया है, उनके सभी फैंस उनका हाल जानने और उनकी सलामती को लेकर उन्हें ट्वीट कर रहे हैं.

Share Now

\