प्रोड्यूसर सुनील बोहरा के खिलाफ निर्माता-निर्देशक राहुल मित्रा ने केस किया है. यह मामला 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' से संबंधित है. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को लेकर सुनील बोहरा ने निर्माता राहुल मित्रा और निर्देशक तिग्मांशु धुलीया के साथ एक समझौता किया था पर इसके बाद सुनील यूटीवी के पास गए और 3 करोड़ रुपए की एक डील साइन कर ली. यह एक रिफंडेबल डील थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया और इस वजह से सुनील को आर्थिक रूप से काफी लाभ हुआ. इसके बाद सुनील ने इस फिल्म डिजिटल और म्यूजिक राइट्स भी बेच दिए. इसके कारण उन्हें और भी ज्यादा फायदा हुआ.
इसके बाद राहुल मित्रा वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पास गए और शिकायत दर्ज करवाई. वाईआईएफपीए ने फैसला उनके पक्ष में लिया. अब सुनील को 2 करोड़ का ब्याज चुकाना होगा.
सुनील के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के निर्दशक विजय गुट्टे के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.
अगर फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' की बात करें तो इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हुड्डा जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. तिग्मांशु धुलीया ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. दर्शकों और समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था. इसके बाद इस सीरीज की दो और फ़िल्में बन चुकी है.