भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर अवॉर्ड सेरेमनी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) पर इस बार महाराष्ट्र सरकार की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Durg Administration) ने अपना शिकंजा कसा है. इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए तंबाखू ब्रैंड विमल स्पॉन्सर के रूप में नजर आया. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के सभी प्रचारों में विमल का नाम भी दर्शाया गया था.
इस बात को लेकर अब फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने आपत्ति जताई है. बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के जॉइंट कमिश्नर के दफ्तर से फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के आयोजकों को एक लैटर भेजकर सवाल किया गया है कि जब महाराष्ट्र सरकार ने तंबाखू पर प्रतिबंध लगा रखा है तब इस तरह से विमल को स्पॉन्सर के रूप में क्यों स्वीकारा गया?
अब एफ एंड डी डिपार्टमेंट ने इस मामले में उनसे जवाब मांगा है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की बात कही गई है. रिपोर्ट में एक नामचीन कलाकार जो अपनी देशभक्ति से जुड़ी फिल्में और फिट पर्सनालिटी के लिए मशहूर हैं, उन्हें ये कहते बताया गया, "ये एक सही समय पर आई वार्निंग है. कई साल से ये अवॉर्ड फंक्शन्स गुटखा और पान मसला ब्रैंड्स स्पॉन्सर करते आए हैं. इनमें और अंडरवर्ल्ड में कोई फर्क नहीं है क्योंकी ये दोनों ही जानलेवा हैं. इन अवॉर्ड्स को इस तरह से लोगों से पैसे लेने के लिए शर्म आनी चाहिए."
इसके बाद उस एक्टर ने मजाक करते हुए कहा, 'मेरा नाम मत लेना अन्यथा वो लोग मुझे कभी भी अवॉर्ड नहीं देंगे." गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से पान मसाला और गुटखा ब्रैंड्स इन अवॉर्ड फंक्शन्स को स्पॉन्सर करते आए हैं.