Controversy: 'ऐश्वर्या की खराब एक्टिंग के चलते फ्लॉप हुई ‘फन्ने खान’? फिल्म निर्देशक ने लगाया आरोप
एक के बाद एक, ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘फन्ने खान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के एक हफ्ते के भीतर तकरीबन 9 करोड़ रूपए तक ही कमाए हैं. फिल्म की स्टार कास्ट और जिस तरह से इसका प्रमोशन किया गया, उसे मद्देनजर रखते हुए कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. अब मीडिया में आई लेटेस्ट खबर में इस फिल्म के बुरे प्रदर्शन के लिए ऐश्वर्या को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में जब ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में कमबैक किया, उसके बाद से ही उनकी फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं.
फिल्म ‘जज्बा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. इसके बाद फिल्म ‘सरबजीत’ भी दर्शकों को खुश करने में असफल हुई. हालांकि उनकी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. लेकिन इसके बाद अब अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ आई उनकी फिल्म ‘फन्ने खान’ भी फ्लॉप साबित हुई है.
एशियन ऐज को दिए हुए इंटरव्यू में एक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने कहा कि किसी तरह से ऐश्वर्या की फिल्में नहीं चल रही हैं. हो सकता है कि फिल्मों में रोल्स का उनका चुनाव इसकी वजह है. उनके लुक्स के कारण तो ये नहीं हो सकता क्योंकि वो अपनी फिल्मों में अच्छी दिख रही हैं.
आगे ये भी कहा गया कि इस फिल्म के ऐश्वर्या ने काफी मेहनत की लेकिन उनका जादू यहां नहीं चल पाया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि एक फिल्म निर्देशक ने ‘फन्ने खान’ के फ्लॉप होने पर ऐश्वर्या को कसूरवार ठहराया है. उन्होंने कहा, “उन्हें जेनिफर लोपेज और मेरिल स्ट्रीप की तरह बनना है लेकिन उनमें वो रेंज नहीं है. फिल्म ‘जज्बा’ में वो ऐसी मां की भूमिका में थी जो सदमे में है लेकिन उनका किरदार ग्लैमर में ढला हुआ लग रहा था.”
ये भी कहा जा रहा है कि बात जब भावनात्मक एक्टिंग की आती है तो ऐश्वर्या इसमें कम पड़ गई हैं. निर्देशक ने कहा, “फिल्म ‘फन्ने खान’ में वो गाना गा रही हैं, डांस कर रही हैं और पॉप दिवा के किरदार में हैं. लेकिन उन्हें अपने किरदार के साथ ताल से ताल मिलाना चाहिए था. यहां उनका लॉस है. 40 से ज्यादा उम्र वाली एक्ट्रेस की भूमिका निभाने के लिए ऐश्वर्या में यहां इमोशनल गहराई की कमी थी."