Father's Day 2019: जावेद अख्तर ने पितृ दिवस पर गाया ये खूबसूरत गाना, बेटे फरहान अख्तार ने शेयर किया Video
फादर्स डे के मौके पर आज बॉलीवुड एक तमाम सितारे सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति प्रेम और सम्मान दर्शा रहे हैं. फरहान अख्तर ने अपने पिता जावेद अख्तर का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. आप खुद ही देखिए इस वीडियो
फादर्स डे 2019 (Father's Day 2019) के मौके पर आज बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना व्यक्त करते हुए उन्हें विश कर रहे हैं. आज फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी अपने पिट अहवेद अख्तर का एक वीडियो शेयर करके उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया है. फरहान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मजे से हिंदी गीत गा रहे हैं.
ऐसा बहुत ही कम मौकों पर देखने को मिला है जब बॉलीवुड एक मशहूर सॉन्ग राइटर जावेद अख्तर खुद गाना गा रहे हों. वीडियो को शेयर करके फरहान अख्तर ने लिखा, "आपके जैसा को नहीं पा. लव यू. हैप्पी फादर्स डे."
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल (viral) भी हो रहा है और लोग जावेद अख्तर की तारीफ भी कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपने पिता के साथ अपनी एक मजेदार सेल्फी शेयर करके लिखा, "ऐसी सेल्फी लेने से लेकर आपके सर पर पोनी टेल बनाने तक, आप सबसे कुलेस्ट डैड हैं और आप मेरी प्रेरणा के स्रोत हैं. धन्यवाद मुझे सिखाने के लिए कि मैं परिणाम की न सोचकर हमेशा सही काम करूं. लव यू पापा, माय हीरो फॉरएवर."
सोशल मीडिया पर अनुष्का और उनके पिता की इस फोटो को खूब लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. साथ ही ये फोटो काफी वायरल भी हो रहा है.