प्रियंका चोपड़ा की सगाई पर एक्स-बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
शाहिद कपूर ने प्रियंका चोपड़ा की सगाई निक जोनस के साथ हो जाने पर पर कुछ इस तरह से रियेक्ट किया है
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई की खबर सामने आने के बाद अब बॉलीवुड से उनके तमाम दोस्त और यार उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं. ऐसे में प्रियंका के एक्स-बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने भी उनकी सगाई पर उन्हें लेकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. दरअसल, शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन के काम में व्यस्त हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर शनिवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत की. यहां बातचीत के दौरान उन्होंने इस फिल्म के साथ निक और प्रियंका को लेकर भी बात की.
शाहिद से जब निक के साथ प्रियंका की सगाई को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, "उन्हें मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं. शादी एक बहुत ही अच्छी चीज है और मैं ये बात अपने अनुभव से कह सकता हूं." अपनी इस प्रतिक्रिया के साथ ही जहां शाहिद ने प्रियंका और निक को बधाई दी वहीं ये भी दर्शाया कि वो अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी खुश हैं.
गौरतलब है कि साल 2011 में प्रियंका और शाहिद का अफेयर मीडिया में छाया हुआ था. इनकी मुलाकात फिल्म 'कमीने' के सेट्स पर हुई थी. इसके बाद से इनके बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई. ये दोनों करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर भी एक दूसरे के साथ बेहद कम्फर्टेबल नजर आए. खबर ये भी है कि जब इनकम टैक्स ने प्रियंका चोपड़ा के फ्लैट पर रेड किया तो वो शाहिद कपूर ही थे जिन्होंने दरवाजा खोला था.
इन सब खबरों के कुछ समय बाद ही ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.