एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की कार का हुआ एक्सीडेंट, मुंबई पुलिस से ट्विटर पर मांगी मदद
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिए मुंबई पुलिस को मैसेज करके उनसे मदद मांगी है. ईशा ने बताया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है. एक कार ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हालांकि ईशा ने इससे ज्यादा कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इस मामले में मुंबई पुलिस उनकी पूरी मदद कर रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की कार का एक्सीडेंट (car accident) हो गया है. इस बात की जानकारी खुद ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से मदद की गुहार लगाई है. ईशा ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की और बताया कि एक कार ने अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.
ईशा ने ट्विटर पर उस कार की फोटो भी शेयर की है जिसमें उसका नंबर प्लेट साफ दिखाई देता है. ईशा ने बताया कि ये हादसा मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital, Mumbai) के बाहर हुआ.
ईशा के इस ट्वीट पर फौरन जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और कृपया करके सभी जानकारी मैसेज द्वारा शेयर करें.
मुंबई पुलिस द्वारा मिली तत्काल मदद से खुश ईशा ने ट्विटर पर उनका धन्यवाद भी किया. ईशा ने ट्विटर पर लिखा, "धन्यवाद मुंबई पुलिस. आपने फौरन मेरी मदद की."
ईशा बीते दिनों ईशा लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) इवेंट के रैंप पर अपनी हॉटनेस से सभी का दिल जीतती हुई नजर आईं थी.
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ईशा ने गोवा (Goa) के एक होटल मालिक पर उन्हें गलत ढंग से घूरने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर वो मीडिया में सुर्खियों में आ गईं थी.