दिव्यांका त्रिपाठी के कोविड-19 पर ट्वीट को लेकर नाराज हुए फैंस, एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी माफी
घातक कोरोनावायरस को लेकर टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसके चलते अब वह आलोचनाओं से घिर गई हैं. दिव्यांका ने ट्वीट किया था, "मुंबई में इतने कम ट्रैफिक को देखकर लगता है कि यह मेट्रो, पुलों और सड़कों को जल्दी पूरा करने का एक मौका है."
घातक कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसके चलते अब वह आलोचनाओं से घिर गई हैं. दिव्यांका ने ट्वीट किया था, "मुंबई में इतने कम ट्रैफिक को देखकर लगता है कि यह मेट्रो, पुलों और सड़कों को जल्दी पूरा करने का एक मौका है."
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह से कोरोनावायरस के चलते मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक अभी कम है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि समय के साथ कोरोनावायरस का यह खतरा टल जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो और सड़क के काम अब पूरे हो जाएंगे, क्योंकि श्रमिक अब बिना किसी रूकावट के आराम से अपना काम कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: COVID-19: एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने ‘नागिन 4’ के सेट पर प्रवेश से पहले कराई कोरोना की जांच
दिव्यांका की यही बात लोगों को पसंद नहीं आई. एक ने लिखा, "वे श्रमिक भी इंसान ही हैं. यह एक आपातकाल है और सभी की सुरक्षा जरूरी है."
किसी और यूजर ने लिखा, "जैसे कि इंजीनियर्स और श्रमिकों की जिंदगी की कोई अहमियत ही नहीं है..ऐसी एक स्थिति में यह कितना अजीब ट्वीट है." एक ने तो पोस्ट को 'असंवेदनशील' कहते हुए दिव्यांका से इसे डिलीट करने तक को कहा.
इसके बाद दिव्यंका ने माफी मांगते हुए एक ट्वीट किया और लिखा, "माफी मांगती हूं. आपकी टिप्पणी को ध्यान में रहेगी."
इसके बाद अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "हम सब इंसान हैं और अक्सर गलती कर बैठते हैं. आज के इस परिवर्तनशील और हिंसक सोशल मीडिया की दुनिया में, मेरा सबसे अहम सवाल ये है कि अगर कोई असली को समझकर माफी मांगने की क्षमता रखता है...तो क्या आप इतने सशक्त हैं कि आप उसे माफ कर दें और आगे बढ़ें? क्या हर चीज को खबर और चर्चा का दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए? इसमें इंसानियत कहां है?