Criminal Justice - Adhura Sach Teaser: माधव मिश्रा की फिर हुई वापसी, Disney Plus Hotstar ने रिलीज किया 'क्रिमिनल जस्टिस-अधूरा सच' का टीजर

वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी की एक बार फिर कोर्ट में वापसी हो चुकी है. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के अपकमिंग सीजन क्रिमिनल जस्टिस - अधूरा सच का टीजर आज डिजनी प्लस हॉटस्टार ने रिलीज कर दिया है.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Photo Credits: Youtube)

Criminal Justice - Adhura Sach Teaser:  वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की एक बार फिर कोर्ट में वापसी हो चुकी है. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के अपकमिंग सीजन क्रिमिनल जस्टिस - अधूरा सच का टीजर आज डिजनी प्लस हॉटस्टार ने रिलीज कर दिया है. 34 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत अवंतिका अहूजा से होती है, जो वकील माधव मिश्रा से मदद मांगती नजर आती है. माधव मिश्रा अपने अगले केस को लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.

करण जौहर के चैट शो में ये क्या बोल गए आमिर खान, 'आप शो में लोगों के कपड़े उतारते रहते हैं'

 

इस क्राइम थ्रिलर लीगल ड्रामा सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीजन 5 अप्रैल 2019 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हुआ था. इसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा विक्रांत मैसी, अनुप्रिया गोयंका और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में नजर आए थे. यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. लोगों ने पंकज की सिम्पलीसिटी और लीगल ड्रामा को खासा पसंद किया था. यही वजह है कि अब सीरीज के तीसरे सीजन का भी टीजर सामने आ गया है. हालांकि यह स्ट्रीम कब तक होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

वहीं बात करें पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की तो वे आखिरी बार फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा में नजर आए थे.  श्रीजीत मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. पंकज जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी नजर आएंगे.

Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan

Share Now

\