दिशा पटानी ने सबके सामने उतारी आदित्य रॉय कपूर की शर्ट, मलंग प्रमोशन्स से वायरल हुआ ये Video

फिल्म 'मलंग'को लेकर दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर इन दिनों जोरों शोरों से प्रमोशन्स में जुटे हुए हैं. इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर दिशा और आदित्य मुंबई के कॉलेज में पहुंचे थे जहां इन्होने छात्रों के बीच अपनी इस फिल्म का जोरदार प्रचार किया.

दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'मलंग' (Malang) को लेकर दिशा पटानी (Disha Patani) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इन दिनों जोरों शोरों से प्रमोशन्स में जुटे हुए हैं. इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर दिशा और आदित्य मुंबई के कॉलेज में पहुंचे थे जहां इन्होंने छात्रों के बीच अपनी इस फिल्म का जोरदार प्रचार किया. सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें स्टेज पर सभी के सामने दिशा टाइगर की शर्ट उतारती हुईं नजर आईं.

सोचिया मीडिया पर इनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इनका हॉट (Hot) अंदाज सभी को पसंद आया है. वाइट टी-शर्ट और रेड ट्रैक पेंट्स में दिशा जहां अपने कैंडिड स्टाइल में नजर आईं तो वहीं जीन्स और टी-शर्ट पहने आदित्य भी यहां अपनी फिजिक को फ्लौंट करते दिखे.

सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया  कि इन दोनों ने यहां डांस भी किया. ये भी पढ़ें: मलंग के टाइटल ट्रैक में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, पानी के अंदर किस करते आए नजर

बात करें फिल्म 'मलंग' की तो इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म में अनिल कपूर, कुणाल कपूर, अमृता खानविलकर और एली अवराम भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 7 फरवरी, 2020 को रिलीज के लिए सेट की गई है.

Share Now

\