दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) का बिल्डर समीर भोजवानी के साथ चल रहा प्रॉपर्टी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. मीडिया में आई लेटेस्ट खबर की मानें तो दिलीप और उनकी पत्नी ने समीर के खिलाफ 200 करोड़ का मानहानि केस (Defamation case) करते हुए उनसे माफी मांगने की डिमांड की है. उनका कहना है कि समीर ने दिलीप साहब की प्रॉपर्टी पर अपना हक बताकर झूठा क्लेम किया है.
इस बात को लेकर नाराज दिलीप और सायरा ने अब समीर के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि बांद्रा के पाली हिल (Pali Hill) स्थित दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत तकरीबन 250 करोड़ आंकी जा रही है. समीर भोजवानी (Samir Bhojwani) ने इस प्रॉपर्टी पर अपना मालिकाना हक होने की बात कही थी. इसके बाद दिलीप और उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि समीर भोजवानी ने उनकी प्रॉपर्टी के जाली दस्तावेज बनाकर उसपर अपना कब्जा करने की कोशिश की है.
इस बात को लेकर उन्होंने जनवरी, 2018 में समीर भोजवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वही दिसंबर, 2018 में समीर भोजवानी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए कहा कि वो उस प्रॉपर्टी के असली मालिक हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि दिलीप उस प्रॉपर्टी पर महज किराएदार थे.
समीर द्वारा किए जा रहे दावों को गलत करार देते हुए इन्होंने अब कोर्ट का रुख किया है. अपनी शिकायत में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने कहा, "दिलीप कुमार और सायरा बानो सितंबर, 1953 से ही पाली हिल स्थित इस प्रॉपर्टी के मालिक बने हुए हैं. झूठे दस्तावेजों के आधार पर समीर इस प्रॉपर्टी पर अपना हक जमा रहा है जोकि गलत है. इसी के साथ पब्लिक नोटिस जारी करके समीर ने इस प्रॉपर्टी को लेकर लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाई है."