2 हफ्ते अस्पताल में बिताने के बाद दिलीप कुमार लौटे घर, लेकिन परिवार को है इस बात की चिंता!

खराब सेहत के चलते दिलीप कुमार को करीब दो हफ्ते पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया थे

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के चेहते कलाकार दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 5 सितंबर को उन्हें बिगड़ती तबीयत के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अब करीब 2 हफ्ते अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें 16 सितंबर को घर लाया गया है. चिंता की बात ये है अब भी खाना खाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों की सलाह को मद्देनजर रखते हुए उन्हें नाक के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं. इसी बात से उनके परिवारवाले काफी चिंतित हैं.

दिलीप साहब को लेकर जानकारी आई थी कि उन्हें चेस्ट में इन्फेक्शन है जिसके चलते उनकी सेहत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिवारवालों ने फौरन उन्हें लीलावती अस्पताल (कई वर्षों से मुंबई के इसी अस्पताल से उनका इलाज चल रहा है) में भर्ती कराया.

इस बात की जानकारी देते हुए उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया गया था और उनके लिए दुआ की दरख्वास्त की गई थी.

मुंबई: दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, लीलावती हॉस्पिटल में हुए भर्ती

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, दिलीप साहब के कई सारे टेस्ट्स किए गए और डॉक्टरों की एक टीम ने मिलकर उनका ट्रीटमेंट किया. अब वो खतरें से बाहर हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.

Share Now

\