PM नरेंद्र मोदी फिल्म पर नहीं लगेगी रोक, दिल्ली HC ने सुनाया ये एहम फैसला
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के खिलाफ दर्ज याचिका पर फैसला सुनाते हुए आज दिल्ली हाई कोर्ट ने बात कही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट में दर्ज याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के नतीजे आने तक पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की रिलीज पर स्टे देने से इनकार कर दिया है.
आज तक की खबर के अनुसार, चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन और जस्टिस अनूप जयराम भम्भानी की बेंच ने केस की सुनवाई करते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया. इस फिल्म के खिलाफ याचिका फाइल करते हुए कहा गया कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे रिलीज होने देने का मतलब है कि आचार संहिता का उल्लंघन करना. इसलिए फिल्म पर चुनाव के नतीजे आने तक स्टे लगाया जाए.
आपको बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी की मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने भी चुनाव आयोग से शिकायत किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने फिल्म के मेकर्स को अपना जवाब देने को कहा था.
इसके अलावा फिल्म को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी याचिका दर्ज की गई थी. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार (Omung Kumar) कर रहे हैं और इसकी रिलीज डेट 5 अप्रैल, 2019 तय की गई है.