रणवीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण पर हैं मां बनने का दबाव? अभिनेत्री ने दिया ये बयान !

दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर पर आधारित है

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Yogen Shah)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 14 और 15 नवंबर को इटली (Italy) के लेक कोमो (Lake Como) स्थित खूबसूरत लोकेशन पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी की. शादी हुए अभी कुछ ही महीने बीते हैं कि दीपिका के प्रेग्नेंट (pregnant) होने की खबर मीडिया में वायरल होने लगी. कयास लगाया जाने लगा कि दीपिका गर्भवती हैं और जल्द ही उनके घर नन्हें कदमों का आगमन भी होगा. लेकिन हाल ही में दीपिका ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन किया.

अपने रीसेंट मीडिया इंटरव्यू में दीपिका ने समाज में महिलाओं पर मां बनने के दबाव पर भी बात की. अपने गर्भवती होने के खबर पर दीपिका ने कहा, "जिंदगी में जब इसे होना होगा वो होगा. लेकिन इस तरह से महिलाओं पर मां बनने का दबाव बनाना भी गलत है. जिस दिन लोग महिलाओं से ये पूछना बंद कर देंगे कि वो मां कब बनेंगी? उस दिन सही मायने में बदलाव आएगा."

बात करें फिल्मों की दीपिका की पिछली फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई. इस फिल्म के बाद अब दीपिका 'राजी' डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की आनेवाली फिल्म 'छपाक' (Chhapak) में नजर आएंगी. ये फिल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर (acid attack survivor) की कहानी से प्रेरित है.

इस फिल्म से दीपिका का हाल ही में फर्स्ट लुक भी इंटरनेट पर जारी किया गया था जिसे सभी ओर से पॉजिटिव रिस्पोंस भी मिला. ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 में रिलीज होगी.

Share Now

\