'दंगल' गर्ल जायरा वसीम लेंगी बॉलीवुड से संन्यास, कहा- मैं ईमान से भटक गई थी 

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू करके शुमारत हासिल करने वाली जायरा वसीम ने आज घोषणा करते हुए बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं और इसके पीछे का मुख्य कारण है उनका धर्म. जायरा का मानना है कि वो फिल्म इंडस्ट्री की दिखावटी दुनिया को छोड़कर धर्म के रास्ते पर चलना चाहती हैं और इसलिए उन्होंने अल्लाह और पवित्र ग्रंथ कुरआन की सीख का पालन करने का फैसला किया है

जायरा वसीम (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' (Dangal) और 'सीक्रेट सुपरस्टार' (Secret Superstar) से देश और दुनिया में नाम कमानेवाली अभिनेत्री जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने की घोषणा की है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जायरा ने अपना एक विस्तृत लैटर पोस्ट करके इसके पीछे पूरी वजह बताई है. जायरा ने कहा कि आज उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 5 साल पूरे हो गए हैं और आज से वो इस इंडस्ट्री को छोड़ रही हैं.

अपने लेख में जायरा ने कहा कि मनोरंजन जगत में एंट्री करने के बाद उन्हें यहां काफी सफलता हासिल हुई और उन्हें खूब नाम कमाया. लोग, खास करके युवा उन्हें प्रेरणा के रूप में देखने लगे. एक तरफ जहां वो इस इंडस्ट्री में सफलता पा रही थी वहीं उन्होंने एहसास किया कि वो एक ऐसे व्यक्ति के रूप में ढलती जा रही थी जो उनकी असली छवि से काफी अलग हैं.

जायरा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आने के बाद वो अपने ईमान से भटक गईं थी और खुदको झूठा एहसास करा रहीं थी कि वो सही हैं. लेकिन वो ज्यादा देर तक अपनी असलियत से भाग नहीं पाई और अब वो धर्म (religion) के रास्ते पर लौट रही हैं.

जायरा ने कहा कि धर्म के मार्ग और उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और वो इसी पर चलना चाहती हैं. इसी के साथ उन्होंने पवित्र ग्रंथ कुरआन (Quran) में बताई गईं बातों के कुछ अंश को शेयर करके कहा कि वो अब इन्हीं सीख का पालन करते हुए अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं.

गौरतलब है कि जायरा ने मनोरंजन जगत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और साथ ही उन्हें कई सारे ब्रैंड के कमर्शियल्स भी ऑफर किए गए. लेकिन अब वो अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रही हैं.

Share Now

\