Dahi Handi 2019 Songs: गोविंदा आला रे आला से लेकर गो गो गोविंदा तक ये 7 गाने दही हंडी के मौके पर आपको झूमने के लिए कर देंगे मजबूर

दही हंडी के इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के वो गाने जिन्हें बजाकर आप अपने सोसायटी और मोहल्ले का माहौल खुशनुमा बना सकते हैं.

Film: Oh My God (Image Credit: YouTube)

Dahi Handi Bollywood Songs: एक बार फिर पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtam) की धूम में शामिल होने के लिए तैयार हैं. भगवान कृष्ण के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरे देश में तैयारियों शुरू हो चुकी हैं. सभी भक्त नंदलाला के स्वागत के लिए तैयार हैं. रात भर भजन कीर्तन के बाद अगले दिन दही हंडी (Dahi Handi) फोड़ कर भी इस मौके को सेलिब्रेट किया जाता हैं. इस दौरान गोपालों के ढेरों झुण्ड निकलते हैं और नाचते गाते गाते हुए उंची-उंची हंडी को फोड़ते हैं. इस पूरे नज़ारे को देखने के लिए लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा होती हैं. यही कारण है बॉलीवुड (Bollywood) भी इस मौके को भुनाता आया है. फिल्मों के गाने से लेकर उसके अहम सीन्स दही हंडी से जुड़े होते हैं.

सो चलिए बताते है आपको कि इस दही हंडी के मौके पर कौन से है वो बॉलीवुड गाने जिन्हें बजाकर आप अपने सोसायटी और मोहल्ले का माहौल खुशनुमा बना सकते हैं.

1: फिल्म: ब्लफ मास्टर (गोविंदा आला रे आला): साल 1963 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म ब्लफ मास्टर में शम्मी कपूर, सायरा बानो और प्राण ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में भी दही हंडी को ध्यान में रखकर गाना डाला गया. जो शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. जिसे मोहम्मद रफी साहब ने गाया था. इस गाने पर अब तक रीमिक्स गाने बन चुके हैं.

2: फिल्म: खुद्दार (मच गया शोर): अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी की फिल्म खुद्दार का ये गाना भी काफी फेमस हुआ. इस गाने में अमिताभ बच्चन दही हंडी फोड़ते हैं.

3: फिल्म: ओह माय गॉड (गो गो गोविंदा): फिल्म ओह माय गॉड में सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा ने इस गाने के लिए स्पेशल अपीरियंस दिया.

4: फिल्म: काला बाजार (आला रे आला गोविंदा आला): अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की फिल्म काला बाजार का ये गाना भी एनर्जी से भरा हुआ हैं. इस गाने की एनर्जी इसे दही हंडी के लिए परफेक्ट बनाती हैं.

5: फिल्म: हैल्लो ब्रदर (चांदी की डाल पर): सलमान खान और रानी मुखर्जी की फिल्म हेल्लो ब्रदर का ये गाना भी चर्चा रहा. सलमान के यूनिक स्टाइल और रानी मुखर्जी के डांस के कारण ये गाना भी काफी लोकप्रिय हैं.

6: फिल्म: वास्तव (हर तरफ है ये शोर): संजय दत्त की मशहूर फिल्म वास्तव का ये गीत भी काफी फेमस हैं. बेकौफ और बिंदास अंदाज वाले संजय दत्त का ये गाना आज के यूथ को भी काफी रास आता है.

7: फिल्म: बदला (शोर मच गया शोर): 1974 में आई शत्रुघन सिन्हा की फिल्म बदला का ये गाना भी काफी फेमस हुआ. लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल के संगीत से सजे इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया है.

कृष्ण जन्माष्टमी का ये त्यौहार आप सभी बेहद ही धूमधाम के साथ मनाए लेकिन इसके साथ ही दही हंडी में पूरी सावधानी भी बरते.

Share Now

\