Bhjpuri Songs on Chhath Puja: छठ पूजा पर इन भोजपुरी गानों से बनाएं माहौल, भक्तिमय हो जाएगा माहौल (Watch Videos)

छठ पूजा के दौरान भोजपुरी गीत भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये गाने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का भाव जगाते हैं और उन्हें पूजा में लीन कर देते हैं.

Tseries Hamara Bhojpuri (Photo Credits: Youtube)

Bhjpuri Songs on Chhath Puja: छठ पूजा का त्योहार हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस त्योहार में सूर्य देव और छठी मइया की पूजा की जाती है. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु 36 घंटे का व्रत रखते हैं और सूर्य देव की आराधना करते हैं. इस साल छठ पूजा का अस्तचलगामी अर्घ्य रविवार 17 नवंबर 2023 को दिया जाएगा. इस दिन सूर्यास्त शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. इस दिन सूप में फल, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि प्रसाद को सजाकर और कमर तक पानी में रहकर परिक्रमा करते हुए अर्घ्य देने की परंपरा है.

छठ पूजा के दौरान भोजपुरी गीत भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ये गाने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति का भाव जगाते हैं और उन्हें पूजा में लीन कर देते हैं. इस छठ पूजा पर आप इन भोजपुरी गानों को बजाकर माहौल को और भी भक्तिमय बना सकते हैं:

पियरी पहिर ल

सुरज बाबा 

सईयां के संगे देबो अरघियाहरदिया सखी रची रची लगाव

गंगा जी के धार 

इन गीतों को सुनकर आप भी छठी मइया की भक्ति में लीन हो जाएंगे. इनके अलावा भी आप अपनी पसंद के भोजपुरी गीत चुन सकते हैं और उन्हें छठ पूजा के दौरान बजाकर माहौल को और भी भक्तिमय बना सकते हैं. हमारी ओर से आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं. छटी मइया आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें.

Share Now

\