Sugandha Mishra And Sanket Bhosale Get Engaged: सुगंधा मिश्रा ने संकेत भोसले संग की सगाई, फोटो शेयर कर दी Good News

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की बात को जगजाहिर किया है. जिसके बाद ये दोनों जल्द ही शादी बंधन में बंधने जा रहे हैं.

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले (Image Credit: Twitter)

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने एक दूसरे से सगाई रचा ली है. जिसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर दी है. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने अपनी तस्वीरें शेयर कर ये खबर सभी के साथ शेयर की है. दरअसल ये दोनों एक लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुगंधा मिश्रा जहां कपिल शर्मा के शो में टीचर विद्यावती का किरदार चुकी हैं वहीं संकेत भोसले सनाज्य दत्त की मिमिक्री करने के लिए जाने जारा हैं. हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने बारे में खुलकर बातें नहीं की.

ऐसे में अब सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की बात को जगजाहिर किया है. जिसके बाद ये दोनों जल्द ही शादी बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ने जैसे ही इस बात की जानकारी शेयर की. सोशल मीडिया पर तमाम दोस्त यार इन्हें बधाई देने में जुट गए.

तो वहीं सुगंधा ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी ये गुड न्यूज बताई.

आपको बता दे कि संकेत भोसले कॉमेडी करने के साथ ही अपने शो बाबा की चौकी में बॉलीवुड सितारों का इंटरव्यू भी लेते हैं. उनका ये शो काफी पॉपुलर है. जबकि सुगंधा की आवाज काफी हद तक लता मंगेशकर संग मेल खाती और कंगना रनौत की कॉपी भी करती हैं.

Share Now

\