टेलीविजन पर्सनालिटी और नामचीन सेलेब्रिटी शेफ जगी जॉन (Jagee John) की रहस्यमयी स्थिति में मौत (Death) हो गई. पुलिस को केरल के थिरुवानान्थापुरम (Thiruvananthapuram) स्थित उनके घर से उनकी लाश मिली है. पुलिस ने मीडिया से उनकी मौत के खबर की पुष्टि की है. 24 दिसंबर, मंगलवार की शाम को उनकी मौत होने की जानकारी सामने आई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी बॉडी (Dead Body) उनके घर के किचन में पाई गई. शाम के करीब 4 बजे पुलिस ने उनकी लाश को बरामद किया. वो थिरुवानान्थापुरम के Kuravankonam में अपनी मां के साथ रहीं थी. ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: SP कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने वाली युवती की हुई मौत
View this post on Instagram
रिपोर्ट में बताया गया कि जगी जॉन की मौत की खबर सबसे पहले उनके एक दोस्त को लगी जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. उनके शरीर पर भी तरह का घाव या निशान नहीं पाया गया है.
मीडिया को जारी किये गए अपने बयान में पुलिस ने कहा, "जल्द ही पोस्ट मोर्टेम (Post Mortem) किया जाएगा जिसके बाद ही हमें इस मामले में और जानकारी मिल सकेगी." बता दें कि उन्होंने अपने कुकिंग शो 'जगीस कुकबुक' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.