जस्टिन बीबर की कार का हुआ एक्सीडेंट, अमरीका से सामने आई बड़ी जानकारी

अमरीकी सिंगर जस्टिन बीबर की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद ये अहम जानकारी सामने आई है

जस्टिन बीबर की कार का हुआ एक्सीडेंट, अमरीका से सामने आई बड़ी जानकारी
जस्टिन बीबर (Photo Credits: Instagram)

कैनेडियन सिंगर-सॉन्ग राइटर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद जस्टिन को कैलिफोर्निया (California) के हॉलीवुड इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. ये एक माइनर एक्सीडेंट था और इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

एएनआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि जस्टिन के ड्राईवर की गलती के कारण ये हादसा हुआ. पुलिस और जस्टिन के बीच बातचीत हुई जिसके बाद पुलिस (police) ने उन्हें छोड़ दिया. दूसरी एक कार और जस्टिन की कार के बीच मामूली सी टक्कर हुई जिसमें जस्टिन की गाड़ी पर स्क्रैच आ गया.

क्योंकि जस्टिन पैसेंजर सीट पर थे और इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं थी इसलिए पुलिस ने उन्हें जाने दिया. एक्सीडेंट के बाद दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हुई और समझौता हुआ जिसके बाद मामला शांत हो गया.

बात करें पर्सनल लाइफ की तो जस्टिन अपनी गर्लफ्रेंड हैली बाल्डविन (Hailey Baldwin) के साथ अपने रिश्ते को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में थे.

Share Now

संबंधित खबरें

JDU Leader's Father Murder: बिहार के रोहतास में जदयू नेता के पिता की हत्या, जमीन विवाद की आशंका

VIDEO: 'अप्रैल, मई, जून में किसान बेरोजगार रहते हैं, इसलिए हत्याएं बढ़ती हैं': बिहार ADG कुंदन कृष्णन का अजीबोगरीब बयान

Priyanka-Nick Romantic Video: समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा; 'आप मेरे हो'

Colonel Bath Attack Case: पटियाला हमले की जांच अब सीबीआई करेगी, हाईकोर्ट ने सौंपी जिम्मेदारी

\