विक्रम की लैंडिंग को लेकर हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने नासा के एस्ट्रोनॉट से की पूछताछ
7 सितंबर को को चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के प्रयास के अंतिम क्षणों में लैंडर ‘विक्रम’ का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया था.
हाल ही भी भारत (India) ने बेहद ही साहसी कदम उठाते हुए चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) मिशन संचालित किया था. इस मिशन के तहत इसरो (ISRO) विक्रम (Vikram) की चांद (Moon) के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ कराने वाला था. लेकिन अंतिम क्षणों में लैंडर ‘विक्रम’ का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया था. जिसके बाद अब हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फोन किया और अमेरिकन एस्ट्रोनॉट निक हॉज (Astronaut Nick Hague ) से बातचीत की. जहां उन्होंने निक हॉज से पूछा कि क्या उन्होंने भारत के चंद्रयान-2 विक्रम लैंडर की लैंडिंग देखी थी?
दरअसल ब्रैड पिट अपनी अगली फिल्म एड अस्त्र (Ad Astra) में एस्ट्रोनॉट की भूमिका में दिखाई देंगे. उनकी ये फिल्म 20 सितंबर को अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में ब्रैड पिट अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नासा के हेडक्वार्टर पहुंचे थे जहां से वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़े. इस दौरान उन्होंने हॉज से कई सारे सवाल पूछे. उनकी दिनचर्या से लेकर हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात की.
ऐसे में ब्रैड ने निक से पूछा कि क्या उन्होंने भारत के चंद्रयान-2 विक्रम लैंडर की लैंडिंग देखी थी? जिसके जवाब में निक हॉज ने कहा कि दुर्भाग्यवश वो इसे नहीं देख पाए.
आपको बता दे कि 7 सितंबर को को चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के प्रयास के अंतिम क्षणों में लैंडर ‘विक्रम’ का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया था. यदि ‘विक्रम’ सॉफ्ट लैंडिंग में सफल रहता तो इसके भीतर से रोवर ‘प्रज्ञान’ बाहर निकलता और एक चंद्र दिवस यानी कि पृथ्वी के 14 दिन जितनी अवधि तक चंद्र सतह पर वैज्ञानिक प्रयोगों को अंजाम देता.