Assamese singer Zubeen Garg: जुबीन गर्ग के साथ गुवाहटी में हुई बद्तमीजी, पुलिस में शिकायत कराई दर्ज
फिलहाल पुलिस अब उन 6 लोगों की तलाश में जुट गई है. सिंगर को किसी भी तरह की शारीरिक चोट नहीं आई है.
असम (Assam) राज्य से ताल्लुक रखने वाले मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि कुछ लोगों ने सिंगर के साथ बद्तमीजी की और उन्हें अपशब्द कहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात गुवाहाटी में जब जुबीन गर्ग अपनी टीम के साथ घर जा रहे थे बीच रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और गालियां देने लग गए. जिसके बाद सिंगर ने दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक गुवाहाटी के गणेशपुरी से जुबीन अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनके सिक्योरिटी और ड्राईवर मौजूद थे बीच रास्ते में एक मारूति कार में सवार 6 लोग आ धमके और बद्तमीजी करने लगे. फिलहाल पुलिस अब उन 6 लोगों की तलाश में जुट गई है. सिंगर को किसी भी तरह की शारीरिक चोट नहीं आई है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान एक कार में 6 लोग कैसे सवार थे पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. राज्य सरकार की तरफ से उन्हें अतरिक्त सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है.
वर्कफ्रंट की बात करें 48 वर्षीय सिंगर असम इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में भी नाम बना चुका है. या अली (गैंगस्टर), दिल तू ही बता (कृष 3) जैसे फेमस गाने गा चुके हैं. इसके अलावा वो कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं.