बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान नागालैंड की स्वच्छता और सुंदरता से हुईं मंत्रमुग्ध

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि वह नागालैंड की सुंदरता और स्वच्छता से मंत्रमुग्ध हैं. जीनत मुंबई में एक स्पेशल नॉन-कमर्शियल फोटोशूट के दौरान पूर्व मिस नागालैंड 2012 इमलीबेनला वती का समर्थन करने के लिए आई थी. इमलीबेनला वती ने चीन में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2016 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया

जीनत अमान (Photo Credits: IANS)

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) का कहना है कि वह नागालैंड की सुंदरता और स्वच्छता से मंत्रमुग्ध हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य संगीत, पेंटिंग या अन्य कलाओं व प्रतिभाओं से भरा है. जीनत मुंबई में गुरुवार को एक स्पेशल नॉन-कमर्शियल फोटोशूट के दौरान पूर्व मिस नागालैंड 2012 इमलीबेनला वती का समर्थन करने के लिए आई थी, तभी वह मीडिया से मुखातिब हुईं.

उन्होंने कहा, "मैं नागालैंड गई हुई थी और वह वाकई काफी सुंदर जगह है. वहां के लोगों का व्यवहार जोशीला, प्यारा और दोस्ताना है. मुझे यह कहना ही पड़ेगा कि वहां संगीत, पेंटिंग और अन्य कला व प्रतिभाओं की भरमार है."

यह भी पढ़ें : ‘साहो’ की पहली प्रतिक्रियाएं आई सामने, जानें दर्शकों को कैसी लगी प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म

अभिनेत्री ने आगे कहा, "नागालैंड भारत की सबसे साफ जगहों में से एक है. यह बहुत ही सुंदर और दर्शनीय है. वहां के लोग साफ-सफाई और स्वच्छता रखने में गर्व महसूस करते हैं. वे पेड़ और फूल लगाकर अपने घरों को सजाते हैं."

इमलीबेनला वती ने चीन में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2016 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जबकि जीनत ने 1970 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था.

Share Now

\