Year Ender 2023: विवाह के पवित्र गठबंधन में बंधे कपल्स! जानें अथिया-राहुल, परिणीति-राघव एवं रणदीप-लिन आदि की परिणय कथा!
फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2023 वाकई बहुत शुभ एवं अद्भुत रहा है, जब कई जोड़ों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए विवाह के मंडप तक ले जाने का फैसला किया. फिर चाहे फार्म हाउस में अथिया शेट्टी और राहुल की शादी की बात हो, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की मणिपुर में पारंपरिक शादी हो. आइये जानते है, फिल्म इंडस्ट्री के उन कपल्स के वैवाहिक समारोह की बारे में.
Year Ender 2023: फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2023 वाकई बहुत शुभ एवं अद्भुत रहा है, जब कई जोड़ों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए विवाह के मंडप तक ले जाने का फैसला किया. फिर चाहे फार्म हाउस में अथिया शेट्टी और राहुल की शादी की बात हो, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम की मणिपुर में पारंपरिक शादी हो. आइये जानते है, फिल्म इंडस्ट्री के उन कपल्स के वैवाहिक समारोह की बारे में... यह भी पढ़े: Year Ender 2023: इस साल शुभमन गिल से विराट कोहली तक, इन बल्लेबाजों का रहा बोलबाला, देखें- टॉप वनडे स्कोरर्स की पूरी लिस्ट
खंडाला फार्म हाउस में केएल राहुल-सुनील शेट्टी परिणय-सूत्र में बंधे
लंबे समय से डेटिंग कर रहे क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बहन अथिया शेट्टी ने अंततः 23 जनवरी 2023 शादी के बंधन में बंध गए. यह विवाह केएल राहुल के खंडाला स्थित फार्म हाउस पर सम्पन्न हुआ. दोनों ने पेस्टल आउटफिट्स को चुना था. अथिया गुलाबी लहंगे में शानदार दिख रही थीं, वहीं दुल्हे राजा केएल राहुल आइवरी शेरवानी में अपना जादू बिखेर रहे थे.
जैसलमेर गवाह बना कियारा-सिद्धार्थ ‘गठबंधन’ का!
07 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने रिलेशनशिप को विवाह के मंडप तक ले गए. इस अवसर पर दोनों परिवार के मित्र एवं परिजन मौजूद थे. इस लव-बर्ड ने सिनेमा जगत के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये पेस्टल रंग के परिधान पहन रखे थे, और बला की खूबसूरती बिखेर रहे थे.
शिवालिका-अभिषेक
शिवालिका ओबेरॉय ने 9 फरवरी 2023 को गोवा में अभिषेक पाठक के साथ विवाह सूत्र में बंधे. शादी के मंडप में अभिनेत्री शिवालिका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहन रखा था, जबकि अभिषेक सफेद शेरवानी में लोगों को आकर्षित कर रहे थे.
स्वरा भास्कर-फहद अहमद
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 17 फरवरी 2023 को अपने एक राजनीतिक मित्र फहद अहमद के साथ सोशल मीडिया पर अपने विवाह की जानकारी देकर सबको चौंका दिया, हालांकि वे काफी समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने कोर्ट मैरिज की, इसके बाद अपने स्वजनों के लिए भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया.
सोनाली सेगल अशेष सजनानी सिख धर्म से किया विवाह
सोनाली सेगल एवं अशेष सजनानी ने लंबे समय से चले आ रहे रिलेशनशिप को विराम देते हुए 07 जून 2023 को मुंबई के एक गुरुद्वारे में विवाह कर लिया. यह विवाह सिख धर्म के अनुसार सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर सोनाली ने जहां गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी थी, वहीं अशेष सफेद पोशाक में बहुत सुंदर दिख रहे थे.
करण देओल-दृशा आचार्य
अभिनेता सनी देओल के पुत्र करण देओल और दृशा आचार्य ने 18 जून, 2023 की सुबह परिणय सूत्र में बंधे. इस अवसर पर करण जहां भारी कढ़ाई वाली सफेद शेरवानी पहन रखी थी, वहीं दृशा लाल रंग का शाही लहंगा चोली पहने बहुत ही सुंदर दुल्हन दिख रही थीं.
अशोक सेलियन कीर्ति पांडियन
अशोक सेलियन और कीर्ति पांडियन ने 13 सितंबर को शादी कर दाम्पत्य जीवन से जुड़े. शादी के मंडप पर दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. इस अवसर पर कीर्ति ने पारंपरिक तौर पर साड़ी और बालों में खूबसूरत गजरा लगा रखा था, वहीं अशोक ने बहुत आकर्षक दूल्हे की पोशाक पहन रखी थी.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर (राजस्थान) के द लीला पैलेस में राघव चड्ढा से शादी के बंधन में बंधीं. इस अवसर पर दोनों सेलिब्रेटी के परिजन एवं मित्र उपस्थित थे. इस अवसर पर भी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किये पेस्टल रंग का लहंगे में जहां परिणिति दिखीं, वहीं इसी रंग के शानदार शेरवानी में राघव चोपड़ा थे.
ऋचा चड्ढा-अली फजल
ऋचा चड्ढा एवं अली फजल 04 अक्टूबर 2023 को लखनवी अंदाज में पारंपरिक रूप से विवाहबद्ध हुए. विवाह के इस अवसर पर वर-वधु दोनों के ही परिजन एवं मित्रगण उपस्थित थे.
माहिरा खान-सलीम करीम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 2 अक्टूबर 2023 को बिजनेसमैन सलीम करीम से विवाह कर अपने वैवाहिक गठबंधन की सोशल मीडिया पर पुष्टि की. गौरतलब है कि साल 2020 में पाकिस्तानी डिजाइनर एचएसवाई के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी.
वरुण तेज-लावण्या
वरुण तेज और लावण्या ने 1 नवंबर, 2023 को टस्कनी (इटली) में विवाहबद्ध हुए. उनकी शादी एक अंतरंग मामला था. इस खास दिन के लिए इस जोड़े ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए कपड़े पहने थे. पारंपरिक धोती के साथ क्रीम, गोल्ड और आइवरी रंग की शेरवानी में वरुण बेहद स्मार्ट लग रहे थे, जबकि लावण्या लाल रंग के कांचीवरम साड़ी में सुंदरता बिखेर रही थीं.
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को इम्फाल (मणिपुर) में शादी के बंधन में बंधे. इस कपल्स ने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में पारंपरिक मणिपुरी शादी की. शादी के दिन, लिन ने पारंपरिक लुक छोड़कर, पारंपरिक पोशाक पहन रखा था, जबकि रणदीप ने उनके लिए सफेद पोशाक पहनाई.
सूर्या शर्मा-मानसी मोघे
अभिनेता सूर्या शर्मा और मानसी मोघे ने 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गये. विवाह के लिए दोनों ने ही पारंपरिक मराठी संस्कृति का विकल्प चुना. मानसी सोने के आभूषणों के साथ चमकदार लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सूर्या ने लाल शॉल के साथ क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी थी. सभी की नजर इन्हीं कपल्स पर थी.
मुक्ति मोहन- कुणाल ठाकुर
डांसर मुक्ति मोहन और एनिमल अभिनेता कुणाल ठाकुर 10 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे. यह जोड़ी पेस्टल आउटफिट में लाल रंग के शेडों वाली ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी. मुक्ति ने भारी कढ़ाई वाली गुलाबी और सफेद पोशाक पहनी हुई थी.