Year Ender 2022: Alia Bhatt-Ananya Panday के अलावा इन एक्टर-एक्ट्रेस ने भी तोड़ा भाषा का बैरियर, पैन इंडिया दर्शकों का जीता दिल
इन 7 बॉलीवुड एक्टर व एक्ट्रेस ने क्षेत्रीय फिल्मों में काम करके पैन इंडिया दर्शकों का दिल जीता है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर के नाम शामिल हैं.
Year Ender 2022: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस ने अपने करियर में तरह-तरह के किररदार निभाए हैं. पर वहीं कुछ ऐसी अभिनेत्रियां और अभिनेता हैं, जिन्होंने सिर्फ हिन्दी फिल्मों में ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रीय फिल्मों में भी काम किया है. इस साल इन 5 अभिनेत्रियों और 2 अभिनेताओं ने साउथ से लेकर पंजाबी फिल्मों में भी डेब्यू किया है. Yearender 2022: Kartik Aaryan और Anupam Kher से लेकर इन अभिनेताओं ने दर्शकों का जीता इस साल दिल और बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी
आलिया भट्ट (आरआरआर)
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने सीता का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
अनन्या पांडे (लाइगर)
अनन्या पांडे ने पहली बार किसी बहुभाषी फिल्म लाइगर में काम किया था. इस फिल्म में वे साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आए थे. पुरी जगन्नाद द्वारा डायरेक्डेट यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को खुश करने में कामयाब नहीं रही है, बावजूद इसके अनन्या पांडे की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा है.
जैस्मिन भासिन (हनीमून)
जैस्मिन भसीन ने अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'हनीमून' में पड़ोस की प्यारी लड़की सुख का किरदार निभाया है. जिस तरह से उन्होंने किरदार को पूर्णता के साथ निभाया है, दर्शकों को निश्चित रूप से पसंद आया है.
अमायरा दस्तूर (जोगी)
अमायरा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही फिल्म जोगी में कम्मो नाम की महिला का लीड रोल निभाया है. फिल्म में उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग नजर आया. फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी प्रमुख भूमिका में नजर आए. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
सई मांजरेकर (मेजर)
सशि टिक्का द्वारा डायरेक्टेड साउथ इंडियन फिल्म मेजर में सई मांजरेकर लीड रोल में नजर आईं. एक्ट्रेस ने ईशा अग्रवाल का किरदार निभाया था. सई फिल्म में अदिवी सेश के साथ लीड रोल में नजर आई. फिल्म तमिल और हिंदी में 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
अजय देवगन (आरआरआर)
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन 2022 में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म आरआरआर में काफी अहम किरदार में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में भी काफी सहयोग किया था.
संजय दत्त (केजीएफ चैप्टर 2)
संजू बाबा यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ के सीक्वल केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई दिए थे. प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में संजय दत्त ने निगेटिव अधीरा का किरदार निभाया था. 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.