Year Ender 2019: ये हैं वो 5 एक्टर जिनकी परफॉरमेंस इस साल रही सबसे बेस्ट

रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन ने अपने अभिनय से साल 2019 को अपना बना लिया.

साल 2019 को सिनेप्रेमियों के लिए बहुत धमाकेदार नहीं कहा जा सकता. क्योंकि शाहरुख खान, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे नामी एक्टर्स की कोई भी फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई. बावजूद इसके इस साल कई ऐसी फिल्में आई जिन्होंने सभी का दिल जीता. विक्की कौशल, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह जैसे कई एक्टर्स रहे जिन्होंने अपनी शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. साल की शुरुआत विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी के धमाके से शुरू हुई. जिसके बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म गली बॉय ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता. सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे नामी एक्टर्स भी इस साल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दम दिखाने आए. सलमान ने जहां फिल्म भारत से हुंकार भरी तो अक्षय कुमार ने मिशन मंगल और हाउसफुल 4 से सबका दिल जीता. जबकि अजय देवगन ने टोटल धमाल से बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया.

लेकिन  हम बात करने जा रहे हैं साल 2019 के उन 5 दमदार एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता. तो इस साल को विदा करने से पहले एक बार नजर डालते है उन सितारों पर.

विक्की कौशल

इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राईक ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही मानो हंगामा मचा दिया हो. पाकिस्तान पर भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. फिल्म में मेजर बने विक्की कौशल ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 250 करोड़ से अधिक की कमाई की और विक्की कौशल के कद को भी इंडस्ट्री में काफी बड़ा बना दिया.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय भी इस साल खूब छाई रही. फिल्म में रणवीर सिंह ने एक अंडरडॉग रैपर का किरदार निभाया. जिसमें रणवीर ने जान फूंक दी. ये किरदार रणवीर के दिल के काफी करीब था. यही वजह है कि जब दर्शकों ने गली बॉय रैपर के रूप में रणवीर को देखा तो वो हैरान रह गए.

शाहिद कपूर

पिछले काफी समय से शाहिद कपूर एक हिट की तलाश में थे. उनकी ये तलाश इस साल जाकर पूरी हुई. साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह से नजर आए शाहिद कपूर ने युवाओं के दिल और दिमाग पर ऐसा असर डाला की ये फिल्म साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर सामने आई. फिल्म में एक जुनूनी आशिक का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर के इस अंदाज को सभी ने खूब पसंद किया. कबीर सिंह की बदौलत शाहिद अब एक बार फिर टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं.

ऋतिक रोशन

इस साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने भी बॉस ऑफिस पर दमदार कमाई की. फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर के बीच की रेस दर्शकों को बेहद पसंद आई. टाइगर के गुरु बने ऋतिक पूरी फिल्म में छाए नजर आए. फिर चाहे बात एक्शन की हो डांस की ऋतिक हर फ्रेम में टाइगर पर भारी नजर आए हैं.

आयुष्मान खुराना

इस साल आयुष्मान खुराना की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जैसे आर्टिकल 15, ड्रीमगर्ल और बाला. इन तीनों ही फिल्मों से आयुष्मान ने अपने नाम का परचम लहरा दिया. लेकिन फिल्म बाला से इस टैलेंटेड एक्टर ने साबित कर दिया की क्यों उन्हें आनेवाला सुपरस्टार माना जा रहा है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गंजे नौजवान के किरदार में नजर आए. जो शादी करना चाहता है लेकिन समाज एक गंजे इंसान को किस नजरिए से देखता है और उसे किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है ये सभी इस फिल्म में देखने को मिला.

 

Share Now

\