रणवीर सिंह के दीवाने हुए WWE सुपरस्टार जॉन सीना, सोशल मीडिया पर कहा- अपना टाइम आएगा
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के अभिनय को खूब सराहा गया
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के अभिनय को खूब सराहा गया. भारत के अलावा विदेशों में भी इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. फैन्स को रणवीर सिंह का रैपर वाला अवतार खूब पसंद आया था. अब लगता है WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) भी रणवीर सिंह के दीवाने हो चुके हैं.
दरअसल, जॉन सीना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में रणवीर सिंह रैप करते हुए नजर आ रहे हैं और तस्वीर पर 'अपना टाइम आएगा' लिखा हुआ है.
आपको बता दें कि 'गली बॉय' का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. अगर जॉन सीना की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'द वॉएज ऑफ डॉक्टर दु लिटिल' की शूटिंग में बिजी है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शायद जॉन सीना इस बार रेसलिंग के मेगा इवेंट रेसलमेनिया के लिए उपलब्ध नहीं होगे.