Women's Day 2019: आयुष्मान खुराना की यह कविता जीत लेगी हर महिला का दिल, देखें वीडियो

आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Facebook)

आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है. बॉलीवुड  के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी खास अंदाज में इंटरनेशनल वुमेन्स डे विश किया है. आयुष्मान खुराना अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शायरी और कविताएं शेयर करते रहते हैं. महिला दिवस के अवसर पर आयुष्मान ने एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में वह एक कविता गाते हुए नजर आ रहे हैं.

आयुष्मान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "मेरी कविता... एक लड़की ऐसी है जो बचपन में बड़ी हो गई है. हैप्पी वुमेन्स डे....महिला दिवस.." आयुष्मान की यह कविता सच में हर महिला का दिल जीत लेगी.

यह भी पढ़ें:-  जानें क्यों आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने किया एक-दूसरे को Kiss

फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. तस्वीर में आयुष्मान को पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा गया. अनुभव सिन्हा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्‍मद जीशान अयूब जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. इसके अलावा आयुष्मान नुसरत भरुचा के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी नजर आएंगे. राज शांडिल्य इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

Share Now

\