इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म 'वाय चीट इंडिया' (Why Cheat India ) कल बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का नाम पहले 'चीट इंडिया' (Cheat India ) था लेकिन बाद में सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म का नाम बदलने की नसीहत दी गई. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रेया धनवंतरी अहम भूमिका में हैं. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम की खामियों को दर्शाया गया है. इमरान हाशमी ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है.
फिल्म का पहला हाफ काफी दमदार है. इमरान हाशमी ने इस फिल्म में राकेश सिंह नामक एक शख्स का रोल निभाया है. वह गरीब बच्चों के टैलेंट का इस्तेमाल करता है. ये गरीब बच्चे दूसरों के एंट्रेंस एग्जाम देते हैं और इसके बदले में राकेश भारी रकम वसूलता है. पहले हाफ से तुलना की जाए तो फिल्म का दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर है और शायद फिल्म का क्लाइमैक्स सभी दर्शकों को पसंद भी न आए.
अभिनय की बात करें तो इमरान हाशमी की एक्टिंग दमदार है. साथ ही श्रेया धनवंतरी ने भी अपना किरदार पूरी शिद्दत के साथ निभाया है. इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है.
फिल्म की खूबियां :
1. इमरान हाशमी का बेहतरीन अभिनय
2. श्रेया धनवंतरी की उम्दा एक्टिंग
3. फिल्म की थीम
फिल्म की खामियां :
1. दूसरा हाफ थोड़ा फीका है
2. फिल्म का क्लाइमैक्स ज्यादा असरदार नहीं है
कुल मिलाकर देखा जाए तो इमरान हाशमी की 'वाय चीट इंडिया' एक वन टाइम वॉच फिल्म है. इस फिल्म को हम 3 स्टार्स देना चाहेंगे.