Petrol, Diesel के बढ़ते दामों पर क्यों चुप हैं Akshay Kumar-Amitabh Bachchan? कांग्रेस नेता ने किया सवाल

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन एवं अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं.

नाना पटोले, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  एवं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं. पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बच्चन और कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है. वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे. यह भी पढ़े: Maharashtra: नाना पटोले कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नियुक्त, पांच नेताओं को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष

पटोले ने आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की.

Share Now

\