Who is Shweta Agrawal: कौन हैं श्वेता अग्रवाल जिनसे सिंगर आदित्य नारायण ने की है शादी? जानें उनसे जुड़ी ये खास डिटेल्स
श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण (Photo Credits: Instagram)

Who is Shweta Agrawal: बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने 1 दिसंबर, मंगलवार को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की. शादी को मुंबई के इस्कॉन मंदिर (जुहू) में आयोजित किया गया था जहां श्वेता और आदित्य के परिवार वाले समेत अन्य हस्तियां नजर आईं. शादी काफी ग्रैंड अंदाज में आयोजित की गई थी जहां सभी ने जमकर एन्जॉय किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर श्वेता कौन हैं जिनके साथ आदित्य ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई हैं.

श्वेता और आदित्य पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अपने इस सपने को परिवार की रजामंदी के साथ पूरा भी किया. सोशल मीडिया पर इनकी शादी के कई सारे फोटोज भी वायरल हुए जिसमें देखा गया कि आदित्य और श्वेता यहां ट्रेडिशनल अंदाज में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Aditya Narayan’s Baraat Photos & Videos: आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल ने लिए सात फेरे, सामने आई ग्रैंड वेडिंग की ये स्पेशल तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmy Gali (@filmy_gali)

श्वेता अग्रवाल एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्म तंदूरी लव, मीरास, शापित में काम किया है. उन्होंने तेलुगू फिल्म 'राघवेन्द्र' के साथ अपना डेब्यू किया था. इसमें वो प्रभास राजू संग नजर आईं थी. इसके बाद वो शॉर्ट फिल्म 'सुन साहिबा सुन' में उपेन पटेल के साथ नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by coming soon (@heartbeat_1424)

ये भी पढ़ें: Aditya Narayan’s Wedding New Photo: शादी के बाद पत्नी को प्यार से निहारते दिखे आदित्य नारायण, देखिए फंक्शन की लेटेस्ट तस्वीरें

उन्होंने टीवी शोज 'शगुन' और 'देखो मगर प्यार से' में भी काम किया. श्वेता का  23 जनवरी, 1990 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया.

फिल्म 'शापित' के साथ ही आदित्य और श्वेता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. यही से उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत भी हुई थी.