Sushant Singh Rajput Case: सुशांत की बहन श्वेता ने कहा- हमारे पास जवाब नहीं, मगर धैर्य, साहस, विश्वास और ईश्वर है

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने शुरू में कहा था कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली, इस मामले को बाद में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती की जमानत के एक दिन बाद गुरुवार को कहा कि उनके परिवार को अभी भी जवाब की तलाश है और वे धैर्य के साथ इंतजार करेंगे. ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो की लिखी बहुचर्चित किताब का एक उद्धरण साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "भले ही हमारे पास अभी तक सभी जवाब नहीं है, लेकिन हमारे पास हैशटैगधैर्य, हैशटैहसाहस, हैशटैगविश्वास, हैशटैगभगवान हैं."

श्वेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कोएल्हो के लिखे उपन्यास का एक पेज साझा किया, जिसमें लिखा था, "आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परीक्षण, सही समय की प्रतीक्षा करने के लिए धैर्य और हम जो भी सामना करते हैं, उससे निराश न होने का साहस है."

इसके साथ ही उन्होंने भगवद् गीता की पंक्तियां भी साझा कीं. उन्होंने लिखा, "भगवद् गीता के अध्याय 2, श्लोक 4 में कृष्ण कहते हैं - 'योग में स्थिर रहो, अपने कर्तव्य करो बिना आसक्ति के. हे अर्जुन, सफलता और असफलता को एक जैसा मानना. योग संतुलन है."

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने शुरू में कहा था कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली, इस मामले को बाद में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया.

गौरतलब है कि 8 सितंबर को गिरफ्तार होने के बाद 28 हिरासत में रहीं रिया बुधवार को शहर के बाइकुला जेल से बाहर आ गईं. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा सुशांत की मौत से जुड़े कथित ड्रग्स लिंक की जांच के तहत हिरासत में लिया गया था.

Share Now

\