Wajid Khan Video: साजिद खान ने अस्पताल के अंदर से भाई का अनदेखा वीडियो किया शेयर, दिखी म्यूजिक के लिए दीवानगी
वाजिद खान किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसके चलते उनकी इन्मुनिटी काफी कमजोर हो गई थी. जहां हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया.
म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. महज 42 साल की उम्र में ये म्यूजिक डायरेक्टर दुनिया को छोड़कर चला जाएगा. ये किसी ने नहीं सोचा था. वाजिद खान के निधन के बाद अब उनके भाई साजिद खान (Sajid Khan) ने सोशल मीडिया पर उनका एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो तब का जब वाजिद अस्पताल के अन्दर एडमिट थे. जहां वो बैठकर अपने फोन पर पियानो बजा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद समझ आता है कि वाजिद म्यूजिक के लिए कितने जूनूनी थी. खराब तबीयत के दौरान भी म्यूजिक के लिए उनका प्यार काबिले तारीफ़ था.
साजिद खान ने भाई का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ‘दुनिया छूट गई, सब कुछ छूट गया, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा और ना म्यूजिक तुझे कभी छोड़ेगा. मेरा भाई एक लीजेंड है और लीजेंड कभी नहीं मरते. मैं तुझसे हमेशा प्यार करूंगा. मेरी ख़ुशी, मेरे दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा. यह भी पढ़े:
आपको बता दे कि वाजिद खान किडनी की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. जिसके चलते उनकी इन्मुनिटी काफी कमजोर हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उनमे कोरोना के लक्षण भी थे. खराब तबीयत के बीच अचानक आए हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.