बॉलीवुड के मशहूर गीतकार अनवर सागर का निधन
बॉलीवुड के वेटरन गीतकार अनवर सागर का निधन हो गया है. अनवर ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई पॉपुलर फिल्मों के लिए गानें लिखे हैं. उन्होंने सॉन्ग 'वादा रहा सनम (खिलाड़ी- 1992) जिसमें अक्षय कुमार और आयशा झुलका लीड रोल में थी, उसके लिए बोल लिखे थे.
बॉलीवुड के वेटरन गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar) का निधन हो गया है. अनवर ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की कई पॉपुलर फिल्मों के लिए गानें लिखे हैं. उन्होंने सॉन्ग 'वादा रहा सनम (खिलाड़ी- 1992) जिसमें अक्षय कुमार और आयशा झुलका लीड रोल में थी, उसके लिए बोल लिखे थे. इसी के साथ उन्होंने फिल्म 'याराना', 'सलामी', 'आ गले लग जा', और 'विजयपथ' जैसी फिल्मों के लिए बोल लिखे हैं.
अनवर ने मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवन, राजेश रोशन, जतिन-ललित और अनु मालिक के साथ काम किया है.
उनके निधन की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उनके चाहनेवाले उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल बड़ा ही तकलीफों से भरा रहा है. अप्रैल में इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन की खबर आई. ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर लिरिसिस्ट योगेश गौर का निधन
इसके बाद हाल ही में गीतकार योगेश के निधन से भी फिल्म जगत में शोक के बदल छाए हुए थे. अब अनवर सागर के निधन की खबर आई जिससे फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो चुकी है.