तमिल कॉमेडियन विवेक के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर Vivek Oberoi की तबीयत को लेकर फैला भ्रम, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दी सफाई
विवेक ओबेरॉय ने लिखा कि मेरे बारे में गलत रिपोर्ट फैलाई जा रही हैं कि मैं चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुआ हूं. मैं साफ करना चाहूंगा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हूं. मैं मुंबई में अपने परिवार के पास हूं.
तमिल कॉमेडियन विवेक (Vivekh) का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. कल दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन शनिवार सुबह उनका देहान्त हो गया. उनके निधन के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली देते दिखाई दिए. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Anand Oberoi) को लेकर अफवाह फैलने लगी. जिसके बाद एक्टर ने ट्विटर पर सफाई दी है. विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनके तबीयत के बारे फ़ैल रही रिपोर्ट गलत है. इसके साथ ही उन्होंने तमिल अभिनेता के निधन पर शोक भी जाहिर किया है.
विवेक ओबेरॉय ने लिखा कि मेरे बारे में गलत रिपोर्ट फैलाई जा रही हैं कि मैं चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुआ हूं. मैं साफ करना चाहूंगा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हूं. मैं मुंबई में अपने परिवार के पास हूं. इसे साथ ही मैं तमिल इंडस्ट्री के अभिनेता विवेक के निधन से बेहद दुखी हूं. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
आपको बता दे कि एक जैसा नाम होने के चलते ही विवेक ओबेरॉय इस अफवाह के शिकार हो गए. हालांकि तमिल अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर साउथ इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारें अपना दुख जाहिर करते दिखाई दिए.