Ranbir Kapoor की फिल्म शमशेरा नहीं होगी OTT पर रिलीज, डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया ऐलान
रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोनावायरस के चलते हैं तमाम फिल्मों ने बड़े पर्दे की जगह OTT प्लेटफॉर्म के रास्ते को चुना. फिल्ममेकर्स फिल्मों पर लगे पैसे की रिकवरी के लिए OTT की राह चल पड़े. लेकिन कई मेकर्स हैं जो चाहते हैं कि दर्शक उनकी फिल्मों का मजा सिनेमाघरों में ही ले. ऐसी ही एक फिल्म है शमशेरा (Shamshera). जिसे करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने डायरेक्ट किया है. करण के मुताबिक रणबीर कपूर और संजय दत्त की ये फिल्म दर्शकों के लिए एक गिफ्ट की तरह है जिससे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जा सकता.

मिड-डे से खास बात करते हुए करण मल्होत्रा ने कहा कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा उनके दिल के बेहद ही करीब है और वो एक ही ऐसी फिल्म है जिसे वो सिल्वर स्क्रीन पर ही देखना पसंद करेगे. शमशेरा काफी ग्रैंड फिल्म है जिसमें में रणबीर कपूर ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. ऐसे में इसे OTT पर रिलीज करके बेकार नहीं किया जा सकता. करण मल्होत्रा कहते हैं मैं हिंदी सिनेमा को देखते हुए बड़ा हुआ हूं, और मैं इसी तरह की फिल्में बनाना चाहता हूं जो दर्शकों को पसंद आए. शमशेरा उनमें से एक है. ऐसे में यह फिल्म बड़ा स्क्रीन डिजर्व करती है ना कि ओटीटी प्लेटफॉर्म.

इतना ही नहीं अपने इस इंटरव्यू में करण मल्होत्रा ने अभिनेता रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि वह अपने दौर के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी देखते ही बनती है. दोनों का एक साथ आना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा. इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. जबकि फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि कोरोना के चलते अभी तक सिनेमाघर खुले नहीं हैं. ऐसे में शमशेरा कब का मजा दर्शक कब तक लें पाएंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है.