अनुष्का शर्मा के लिए विराट कोहली बने डायनासोर, एक्ट्रेस ने शेयर किया यह मजेदार वीडियो

बॉलीवुड के बेस्ट कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली न सिर्फ एक दुसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं बल्कि अपने मजेदार वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट का फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें विराट डायनासोर बने हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन होने के कारण इन-दिनों हर कोई अपने घर पर समय बिता रहा है, ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारें भी ज्यादा से ज्यादा अपने घर की साफ -सफाई और कुकिंग करते हुए फोटोज और वीडियों अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के बेस्ट कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ एक दूसरे के साथ  क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं बल्कि अपने  मजेदार वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट का फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें विराट अनुष्का के लिए डायनासोर बने हैं.

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि विराट डायनासोर बने है और दरवाजे से अंदर आकर ठीक कैमरा के सामने डायनासोर की आवाज निकालकर अनुष्का को डरा रहे है. अनुष्का ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"मैंने डायनासोर को खुले में घूमते हुए देखा." यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा की ‘पाताल लोक’ को देख इम्प्रेस हुए विक्की कौशल और मनोज बाजपेयी, ऐसे की तारीफ

अनुष्का और विराट का यह मजेदार वीडियो चंद मिनिटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं उनके कई सारे फैंस कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Share Now

\