Hrithik Roshan ने विक्रम वेधा का पहला एक्शन सिक्वेंस किया खत्म, बॉडी डबल के साथ पोज देते आए नजर
ऋतिक रोशन (Photo Credits: Yogen Shah)

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद से ही धीरे-धीरे लोगों के लाइफ पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है. एक लंबे अंतराल के बाद हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू की. वो साउथ की हिट फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आने जा रहे हैं. साउथ की सुपरहिट फिल्म में ऋतिक का किरदार बेहद ही दमदार होने वाला है. उन्होंने दशहरा के मौके पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. जिसका फर्स्ट एक्शन सीक्वेंस अब खत्म हो चुका है. ऐसे में अब ऋतिक की कई तस्वीरें सामने आई है. जहां पर वह फिल्म की टीम के साथ फर्स्ट सिक्वेंस खत्म होने के जश्न को सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने बॉडी डबल के साथ भी फोटो शेयर की है.

इस फिल्म को पुष्कर और गायत्री डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.

आपको बता दें कि तमिल की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा में माधवन और विजय सेतुपति ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म विक्रम बेताल से इंस्पायर्ड है. जिसमें एक पुलिस वाला गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन यह गैंगस्टर बार-बार उसे धोखा देकर बच निकलता है. ऐसे में ऋतिक और सैफ के बीच भी ऐसी ही दौड़ भाग देखने को मिलेगी.