Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म में लीड रोल निभाएंगे मनोज बाजपेयी? एक्टर ने बताई सच्चाई

कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे कु मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बहस जारी है. ऐसे में ये खबरें वायरल होने लगी कि इस घटना पर एक बॉलीवुड फिल्म बन सकती है जिसमें मनोज बाजपेयी विकास का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे .

मनोज बाजपेयी और विकास दुबे (Photo Credits: Instagram/ Twitter)

Vikas Dubey Encounter: कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे कु मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बहस जारी है. ऐसे में ये खबरें वायरल (Viral) होने लगी कि इस घटना पर एक बॉलीवुड फिल्म बन सकती है जिसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) विकास का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. अब मनोज बाजपेयी ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे गलत करार दिया है. मनोज ने ट्विटर पर इस बात को लेकर ट्वीट किया है.

मनोज ने एक न्यूज आर्टिकल को रीट्वीट करते हुए लिखा, "गलत खबर." मनोज ने अपने इस ट्वीट से साफ कर दिया है कि वो इस तरह की किसी फिल्म से जुड़े नहीं हैं और ना ही ऐसा कोई किरदार निभाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने उठाए सवाल, कहा- कुछ राजनेताओं ने पुलिस की मिलीभगत से एक गुंडे का खात्मा किया है

दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने ट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी को सलाह दी थी कि "आज जो हुआ वो सिनेमा और ड्रामा की कल्पना से भी परे है. मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म में विकास दुबे का रोल निभाना कैसा रहेगा? आप इसे बखूबी निभाओगे."

ये भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे मुठभेड़ के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ ट्विटर पर हुई ट्रेंड, लोगों ने कहा- रोहित शेट्टी को स्क्रिप्ट मिल गई

गौरतलब है कि कानपुर हत्याकांड में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद से ही विकास दुबे फरार था. आज उसे स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम उज्जैन से कानपूर ले रही थी जब रस्ते में गाड़ी पलट गई और इस दौरान उसने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की. इसेक बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया.

Share Now

Tags

Akhilesh Yadav CM योगी आदित्यनाथ Former CM Omar Abdullah Kanpur manoj bajpayee Omar Abdullah police Special Task Force STF Ujjan Umar Abdullah Uttar Pradesh Vikas Dubey Vikas Dubey Dead अखिलेश यादव उज्जैन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पुलिस एनकाउंटर एसटीएफ एसपी प्रमुख अखिलेश यादव एसपी मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कानपुर पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व सीएम अखिलेश यादव प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी भारतीय जनता पार्टी मनोज बाजपेयी महाकाल मंदिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ विकास दुबे सपा प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ स्पेशल टास्क फाॅर्स

\