Vicky Kaushal की फिल्म Udham Singh की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची Katrina Kaif, फिर शुरू हुई अफेयर की चर्चा

कल शाम फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें कैटरीना कैफ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स एंट्री करते दिखाई दिए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी कैटरीना ने. जिनकी एंट्री के बाद दोनों के रिलेशन की चर्चा फिर तेज हो गई.

उधम सिंह की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारें (Image Credit: Yogen Shah)

पिछले काफी समय से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच अफेयर की चर्चा आम बनी हुई है. लेकिन अभी तक ना तो विक्की कौशल ने और ना ही कैटरीना कैफ ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है. ऐसे में अब ये दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं. जिसकी वजह है विक्की कौशल की नई फिल्म उधम सिंह (Udham Singh). जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. कल शाम फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें कैटरीना कैफ सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स एंट्री करते दिखाई दिए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी कैटरीना ने. जिनकी एंट्री के बाद दोनों के रिलेशन की चर्चा फिर तेज हो गई. इस मौके पर कैटरीना स्वेटशर्ट के साथ स्कर्ट और हाई हील्स पहने दिखाई दी. इस दौरान कैटरीना की खुशी देखते ही बन रही है. उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए.

वैसे इस स्क्रीनिंग पर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी पहुंचे. इन दोनों ने भी मीडिया के सामने खूब पोज दिए. इस दौरान इनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.

इसके अलावा इस स्क्रीनिंग में राजकुमार हिरानी, अंगीरा धर, आनंद तिवारी, तिग्मांशु धुलिया, शूजित सिरकार जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. इस फिल्म में विक्की कौशल स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की भूमिका में नजर आ रहें हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें थे,

Share Now

\