Katrina Kaif से शादी के 9 दिन बाद काम पर लौटे Vicky Kaushal, फैंस ने पूछा- भाभी कहा हैं?
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से शादी के ठीक 9 दिन बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब अपने काम पर लौट आए हैं. 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में ग्रैंड स्टाइल में शादी करने के बाद अब ये दोनों मुंबई लौट आए हैं और अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट गए हैं. विक्की ने आज सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि दिन की शुरुआत कॉफी से करने के बाद अब वो काम पर लौट आए हैं हालांकि फैंस तो कुछ और ही जानना चाहते थे.

विक्की ने अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस बात की और इशारा किया कि कॉफी काम और फिर काम. उनकी इस तस्वीर को जहां लाखों लाइक्स मिले हैं वहीं फैंस लगातर उनसे पूछ रहे हैं कि कैटरीना कहां हैं और वो कैसी हैं. लोगों ने ओने देसी अंदाज में उनसे पूछा, "भाभी कहां हैं?" कई लोगों ने भोजपुरी स्टाइल में उनसे सवाल किया 'भौजी कैसी हैं?"

ये भी पढ़ें:Wedding Gifts: Katrina Kaif को Salman Khan ने गिफ्ट की रेंज रोवर कार तो Ranbir Kapoor ने दिया 2.7 करोड़ का डायमंड नेकलेस- रिपोर्ट्स

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

बता दें कि शुक्रवार को कैटरीना ने विक्की और उनके पूरे परिवार के लिए पहली बार हलवा बनाया था जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी. विक्की ने भी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अब तक का सबसे बेस्ट हलवा."

बात करें फिल्मों की तो जहां विक्की दिनेश विजन की फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे वहीं कैटरीना जनवरी से सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' पर काम शुरू करेंगी. सलमान और कैटरीना 15 दिनों तक दिल्ली में शूट करेंगे.