Karwa Chauth 2020: वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने सुनीता कपूर और दूसरे सेलेब्स के साथ मनाया त्योहार (Photo)
इस तस्वीर में एक हैरान करने वाली भी सेलेब्रिटी दिखाई दी. हम बात कर रहें हैं वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की. वो भी इन सभी के साथ इस फोटो में दिखाई दे रही हैं.
Karwa Chauth 2020: करवा चौथ का मौका बॉलीवुड सितारों के लिए हमेशा से खास रहा है. इस बार भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस मौके पर अपना जोश दिखाते दिखाई दिए. बॉलीवुड स्टार्स की कई पत्नीयां करवा चौथ का त्योहार मानते दिखाई दी. दरअसल अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के घर महीप कपूर, भावना पांडे, शिल्पा शेट्टी जैसे नाम पहुंचे. ऐसे में अब इनके सेलिब्रेशन की एक फोटो सामने आई. जहां तमाम स्टार वाइफ्स एक साथ दिखाई दे रही हैं.
लेकिन इस तस्वीर में एक हैरान करने वाली भी सेलेब्रिटी दिखाई दी. हम बात कर रहें हैं वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की. वो भी इन सभी के साथ इस फोटो में दिखाई दे रही हैं. इस मौके पर डेविड धवन की वाइफ लाली धवन और वरुण के भाई रोहित की पत्नी जानवी भी पहुंची थी. ऐसे में नताशा इस दौरान परिवार के साथ पहुंची थी. जाहिर है नताशा ने भी वरुण के लिए फ़ास्ट रखा होगा. यह भी पढ़े: Karwa Chauth 2020: शिल्पा शेट्टी, भावना पांडे सहित कई सेलेब्स मना रहे हैं करवा चौथ, अनिल कपूर के घर लगा जमावड़ा (Photos)
आपको बता दे कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही है. दोनों ने शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग चुना था लेकिन कोरोना के चलते अब इन्होने अपनी शादी के प्लान के पोस्टपोन कर दिया है. ऐसे में देखना की अब ये कब शादी के बंधन में बंधते हैं.