Varun Dhawan ने नताशा दलाल के साथ शेयर की तस्वीर, कहा -जब तक आप मेरे पास हो मुझे कोई डर नहीं
वरुण धवन और नताशा दलाल (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लव रिलेशनशीप को लेकर चर्चा में रहते हैं. यह लवली कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई बार दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं. खबर आई थी कि वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग इस साल कि मई में गोवा में शादी करने वाले थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका. वहीं अब वरुण अपनी लेडी लव के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों का प्यार और केमिस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा दलाल के साथ फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते हुए कैप्शन में लिखा,"जब आप मेरे साथ हो तो मुझे किसी से डर नहीं लगता. " वरुण और नताशा का यह प्यार भरा अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा हैं. इस फोटो को चंद मिनिटों में ही 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं. यह भी पढ़े: बाली में फिल्मी अंदाज में होगी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी? ये रही डिटेल्स

 

View this post on Instagram

 

No I won’t be afraid just as long as you Stand by me 🧡🤍

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वर्कफ्रंट कि बात करे तो वरुण धवन जल्द ही डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. 'कुली नंबर 1'मई महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई. इसके अलावा वरुण शशांक खेतान निर्देशित फिल्म 'रणभूमि' (Ranbhoomi)' में भी बतौर लीड एक्टर दिखाई देंगे.