Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: वरुण-नताशा की शादी में सलमान खान, कैटरीना कैफ समेत होंगे ये मेहमान, पढ़ें डिटेल्स

वरुण धवन और नाताश दलाल की शादी को लेकर बेहद अहम जानकारी सामने आई है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ था कई ये दोनों आनेवाली 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करने वाले हैं. वरुण हमेशा से अपने इस रिश्ते को लेकर मौन रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक आउटिंग्स पर ये अक्सर साथ नजर आते हैं जिससे इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी साफ नजर आती थी.

वरुण धवन और नताशा दलाल (Photo Credits: Yogen Shah)

Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: वरुण धवन और नाताश दलाल की शादी को लेकर बेहद अहम जानकारी सामने आई है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ था कई ये दोनों आनेवाली 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करने वाले हैं. वरुण हमेशा से अपने इस रिश्ते को लेकर मौन रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक आउटिंग्स पर ये अक्सर साथ नजर आते हैं जिससे इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी साफ नजर आती थी. बताया जा रहा है कि अब ये दोनों ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की समरोह 5 दिनों तक चलेगी जिसमें सिर्फ सीमित मेहमान ही शामिल होंगे.

अब बॉलीवुड हंगामा पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी का कार्यक्रम 22 जनवरी से शुरू होगा जिसके बाद मुंबई में 26 जनवरी को बेहद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी. नताशा फैशन डिजाइनर होने के चलते अपनी ड्रेस खुद डिजाइन करेंगी. वहीं कुणाल रावल वरुण की शादी के कपड़े तैयार करेंगे.

संगीत नाइट के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें अर्जुन कपूर, सारा अली खान, मलिका अरोड़ा, शशांक खेतान, नीतू कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी, रिया कपूर, कियारा आडवाणी, कैटरीना कैफ और मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलिब्रिटीज परफॉर्म करेंगे. सोनम कपूर भले ही इनकी करीबी दोस्त हैं लेकिन अपनी वर्क कमिटमेंट्स के चलते कार्यक्रम में शरीक नहीं होंगी.

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan Natasha Dalal Love Story: वरुण धवन को 3 से 4 बार ना कह चुकी थी नताशा दलाल ने, लेकिन एक्टर ने भी नहीं मानी थी हार

डेविड धवन के पुराने दोस्त सलमान खान (Salman Khan) भी इस जश्न का हिस्सा होंगे. संगीत के बाद मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके बाद कॉकटेल नाइट रखी जाएगी. इसके लिए 200 मेहमानों की लिस्ट बनाई गई है.

24 जनवरी की वरुण और नताशा ढलते सूरज के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेंगे और सात फेरे लेंगे. इसके बाद मेहमानों के लिए डिनर का भी आयोजन किया गया है.

Share Now

\