वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवलमें करेगी मुकाबला
वरुण धवन (Varun Dhavan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' (Sui Dhaaga Made In India) को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चयनित किया गया है.
मुंबई : वरुण धवन (Varun Dhavan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' (Sui Dhaaga Made In India) को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चयनित किया गया है. आत्मनिर्भरता के जरिए सम्मान और प्यार पाने की कहानी पर आधारित यह फिल्म मौजी और ममता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन अपना व्यवसाय शुरू करने का बड़ा सपना देखते हैं.
निमार्ता मनीष शर्मा ने एक बयान में कहा, "'सुई धागा - मेड इन इंडिया' की कहानी भारत में स्थानीय कारीगरों की अंतर्निहित उद्यमशीलता की भावना को विशेष सलाम है." उन्होंने आगे कहा, "शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. "
यह भी पढ़ें : हिप-हॉप हमेशा मेरे करीब रहा है : वरुण धवन
इस घोषणा के बाद से फिल्म के कलाकार भी काफी खुश हैं. वरुण ने कहा, "मुझे आशा है कि इस फेस्टिवल में फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी और उन्हें भारत में बनी हमारी फिल्म पसंद आएगी." वहीं, अनुष्का ने इसे 'मानव विजय की अद्भुत कहानी' बताया. शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक शनिवार से शुरू हो रहा है.