Vaani Kapoor निभाएंगी Pornstar जैसी दिखने वाली महिला का रोल? फिल्म का टाइटल है 'Sarvagunn Sampanna'

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा वाणी कपूर के आगामी प्रोजेक्ट को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. खबरों की मानें तो वाणी अपनी अपकमिंग फिल्म में एक पॉपुलर पोर्नस्टार जैसी दिखने वाली महिला का रोल निभाती नजर आएंगी.

वाणी कपूर (Photo Credits: Instagram)

Vaani Kapoor to Play Pornstar Lookalike Role: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा वाणी कपूर के आगामी प्रोजेक्ट को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. खबरों की मानें तो वाणी अपनी अपकमिंग फिल्म में एक पॉपुलर पोर्नस्टार जैसी दिखने वाली महिला का रोल निभाती नजर आएंगी. महिला केंद्रित इस फिल्म की कहानी को 90 के दशक में सेट किया गया है. दिनेश विजन की इस फिल्म का टाइटल है 'सर्वगुण संपन्न' जो एक मजेदार कहानी के साथ एक अहम संदेश भी देती है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म शोनाली रतन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी, शोनाली फिल्ममेकर कुणाल देशमुख की पत्नी हैं जिन्होंने उन्हें 'जन्नत', 'तुम मिले', 'राजा नटवरलाल' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों के लिए असिस्ट किया है. बात करें 'सर्वगुण संपन्न' की तो वाणी ने हाल ही में इस फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू किया है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.

बता दें कि वने की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. रणबीर कपूर की ये फिल्म कहानी है डाकुओं के एक ऐसे समूह की जो अंग्रेजों से अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रणबीर और वाणी के साथ संजय दत्त ने भी किया है.

Share Now

\