विश्व की टॉप 10 Sexiest Super Model 2021 लिस्ट में शामिल हुईं एक्ट्रेस Urvashi Rautela, देखें उनकी ये हॉट Photos और Videos
मॉडल उर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनी हैं जिनका नाम विश्व की सेक्सिएस्ट सुपर मॉडल लिस्ट 2021 में शामिल किया गया है. सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाली उर्वशी के लाखों फैंस और फॉलोअर्स मौजूद हैं.
World's Top 10 Sexiest Super Model: मॉडल उर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बनी हैं जिनका नाम विश्व की टॉप 10 सेक्सिएस्ट सुपर मॉडल लिस्ट 2021 में शामिल किया गया है. सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने वाली उर्वशी के लाखों फैंस और फॉलोअर्स मौजूद हैं. शुक्रवार को उर्वशी को लेकर ये बड़ी घोषणा की गई जिसके चलते वो काफी खुश हैं. हॉट एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए अपने चाहनेवालों को धन्यवाद कहा है.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, " पहली भारतीय अभिनेत्री महिला जिनका नाम विश्व की सेक्सिएस्ट सुपर मॉडल लिस्ट 2021 में शामिल किया गया, वाकई मैं कृतज्ञ हूं! भगवान कसम मैं इस बात से हैरान हूं कि किस तरह मैंने उस चीज में पहले आ गई जिसमें मैं कभी होना चाहती थी. मैंने अपनी लुक्स या सुंदरता पर किसी तरह की कोशिश नहीं है- ये भगवन का आशीर्वाद है कि मुझे दुनियाभर से इतना प्यार मिल रहा है. मेरे लाखों शुभचिंतकों को मेरा धन्यवाद. आपके प्रेम और आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद."
आपको बता दें कि इस लिस्ट में उर्वशी के साथ इरिना शायक, सारा पिंटू संपियो समेत अन्य नाम शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि उर्वशी ने मिस टीन इंडिया 2009, इंडियन प्रिंसेस 2011, मिस टूरिज्म वर्ल्ड 2011 और मिस एशियन सुपरमॉडल 2011 समेत अन्य कई टाइटल जीते हैं. इसी के साथ उन्होंने मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर 2011 का खिताब भी अपने नाम किया है.
बात करें फिल्मों की तो उर्वशी आखिरीबार फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आईं थी जिसे जी5 पर रिलीज किया गया था.