Urvashi Rautela Bold Photo: सज धज के राजकुमारी जैसे तैयार हुई उर्वशी रौतेला ने शेयर की होश उड़ाने वाली फोटो
उर्वशी रौतेला (Image Credit: Instagram)

Urvashi Rautela Bold Photo: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) वैसे तो अपने सोशल मीडिया पेज पर आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस बेहद ही पसंद करते हैं. लेकिन अब उर्वशी रौतेला ने अपने फैंस के लिए एक बेहद ही स्पेशल फोटो शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा है. दरअसल उर्वशी अपनी नई फोटो में एक राजकुमारी की तरह सज धज के तैयार हैं. ज्वेलरी और मैचिंग ड्रेस में उर्वशी की खूबसूरत स्माइल बेहद ही कातिलाना है. जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

उर्वशी रौतेला की इस फोटो को महज 1 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस फोटो के साथ उर्वशी ने अपने पिता को फादर्स डे के लिए विश भी किया है.

 

View this post on Instagram

 

#HappyFathersDay in advance 👨‍👩‍👧. My father gave me the greatest present anyone could give another person: He believed in me. A girl’s father is the first man in her life, and probably the most influential. It’s absolutely true my mother gave me my drive, but my father gave me my dreams. Thanks to him, I could see a future.The heart of a father is the triumph of nature. Being a daddy's girl is like having permanent armor for the rest of your life.I am not ashamed to say that no man I ever met was my father's equal, and I never loved any other man as much. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #daddysgirl

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी ने साल 2013 में सनी देओल (Sunny Deol) अभिनीत फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' (Singh Saab the Great) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद से ही उनका करियर लगातार उंचाई की तरफ जा रहा है. आने वाले समय में वो फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' से नजर आयेंगी . इस फिल्म को ओटीटी पर जारी किया जाएगा. इसमें गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला जैसे कलाकार भी हैं.