Thappad Box Office Collection: तापसी पन्नू की फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन बढ़ा, कुल कमाई हुई इतने करोड़

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके तापसी पन्नू के फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के बिजनेस को भी सामने लाया है. फिल्म में 2 दिन में 8.12 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

थप्पड़ पोस्टर (Image Credit: Instagram)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म थप्पड़ (Thappad) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले दिन सधी हुई शुरुआत की. जिसके चलते इसके पहले दिन का बिजनेस 3 करोड़ के करीब का रहा. जबकि फिल्म ने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया. जिसके चलते फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखा गया. फिल्म ने दूसरे दिन 5 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके तापसी पन्नू के फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के बिजनेस को भी सामने लाया है. जिसके मुताबिक ने पहले दिन की आपेक्षा दूसरे दिन अच्छा बिजनेस किया. मेट्रो में लोगों की अच्छी भीड़ देखी गई. जिसके चलते फिल्म ने 5 करोड़ से उपर का बिजनेस किया. ऐसे में फिल्म की कुल कमाई अब 8.12 करोड़ की हो चुकी है. तीसरे दिन भी फिल्म से बिजनेस की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में निगाहें 14 करोड़ से उपर के बिजनेस पर रहेंगी.

फिल्म थप्पड़ की बात करे तो इसका ट्रेलर जैसे ही सामने आया इसके पुरुष विरोधी होने की बातें की जाने लगी. जिसके बाद मेकर्स ने अपनी सफाई सभी के सामने पेश की. फिल्म में तापसी पन्नू के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता पावेल गुलाटी भी हैं. जबकि रत्ना पाठक शाह, कुमुद मिश्रा, तन्वी आजमी, मानव कौल और दीया मिर्जा भी अहम् किरदार में हैं.

Share Now

\