Sanjay Dutt के Drugs की लत पर बड़ी बेटी Trishala Dutt ने कह दी ऐसी बात, नहीं होगा यकीन!

संजय दत्त और अतीत में उनके ड्रग्स की लत की कहानी से सभी वाकिफ हैं. फिल्म 'संजू' में हमने देखा कि किस तरह से ड्रग्स के आदि हुए संजय को इसके चलते तरह-तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी ये लत छुड़ाई और जिंदगी में आगे बढ़ पाए.

संजय दत्त और त्रिशाला दत्त (Photo Credits: Instagram))

Trishala Dutt on father Sanjay Dutt's Drugs Consumption: संजय दत्त और अतीत में उनके ड्रग्स की लत की कहानी से सभी वाकिफ हैं. फिल्म 'संजू' में हमने देखा कि किस तरह से ड्रग्स के आदि हुए संजय को इसके चलते तरह-तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी ये लत छुड़ाई और जिंदगी में आगे बढ़ पाए. अब संजय दत्त की ड्रग्स की लत को लेकर उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी प्रतिक्रया दी है.

त्रिशाला जो इन दिनों अमेरिका में रह रही हैं, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ 'आस्क मी' सेशन किया. इस दौरान एक फैन ने सवाल करते हुए उनसे पूछा, "क्योंकि तुम एक मनोवैज्ञानिक हो, तुम्हारे पिता के ड्रग एडिक्शन पर तुम्हारा क्या कहना है?"

इसपर त्रिशाला ने एक डॉक्टर की तरह समझाते हुए लिखा, "सबसे पहले तो ये जानना जरुरी है कि ड्रग्स का सेवन करना एक ऐसी बुरी लत है जिसके कई बुरे प्रभाव होने के बावजूद भी इसपर काबू पाना मुश्किल है. शुरुआत में कोई भी व्यक्ति स्वयं ही ड्रग्स का सेवन करना चुनता है. लेकिन बाद में ये आपके दिमाग को इस कदर कमजोर कर देती है कि आप इसे ना नहीं कह पाते हैं."

त्रिशाला दत्त की इंस्टा-स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

त्रिशाला ने कहा कि ड्रग्स की लत ऐसी बीमारी है जो कई परिवारों को तबाह करती है और इसलिए इसके प्रति लोगों को सजग रहना चाहिए. अंत में अपने पिता के बारे में बात करते हुए त्रिशाला ने लिखा, "जब बात मेरे पिता के अतीत में ड्रग्स के सेवन की आती है तो वो हमेशा रिकवर ही करते रहेंगे. ये एक ऐसी बीमारी है जिससे हमें रोज लड़ना है फिर भले ही वो इसका रोज सेवन करते हो या ना. मुझे अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने इस बता को स्वीकार किया कि वो इसके आदि हैं और फिर उन्होंने इसका उपचार कराया. इसके में शर्मिंदा होने जैसी कोई भी बता नहीं."

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Sanjay Dutt: संजय दत्त के जन्मदिन पर बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त और पत्नी मान्यता दत्त ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

बात करें संजय दत्त की तो उन्होंने 'केजीएफ 2' के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अपनी लंग कैंसर की बिमारी को मात देने के बाद अब वो जल्द ही इस फिल्म में एक्शन सीन्स में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे.

Share Now

\